सारण में बाढ़ के पानी में डूबकर युवक की मौत
Monday, Oct 05, 2020-05:57 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में सोमवार को बाढ़ के पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चैनपुर गांव के समीप चैनपुर-डुमरी पथ पर बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान चैनपुर गांव निवासी मोखतार मियां (38) के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।