समस्तीपुर में कथित जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत, 4 बीमार; गुस्साए लोगों ने शराब माफिया के घर की तोड़फोड़
Thursday, Aug 29, 2024-02:33 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में कथित जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य व्यक्तियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कथित शराब माफिया के घर पर तोड़फोड़ की।
युवकों द्वारा की गई थी शराब पार्टी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम इलाके की है। मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी सुखदेव पासवान के बेटे मोनू पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जिले के चकसलेम गांव में कुछ युवकों द्वारा कथित शराब पार्टी की गई थी, जिसमें गांव के ही 18 वर्षीय मोनू कुमार की शराब सेवन से मौत हो गई, जबकि बादल कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार और एक अन्य युवक गंभीर रूप से बीमार है। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कथित शराब माफिया के घर पर जाकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने महिला के घर तलाशी ली, जहां तीन बोरी शराब बरामद हुई।