Bhagalpur News: घर पर टूटा दुखों का पहाड़, गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे 2 किशोर...एक की मौत; दूसरा लापता
Sunday, Jun 08, 2025-03:11 PM (IST)
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को गंगा नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी तथा एक अन्य लापता हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मसदी गांव के समीप गंगा नदी में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे, तभी दो बच्चे अचानक गहरे पानी में चले और डूब गए। दोनों को डूबते देख लोगों ने तुरंत मुखिया को सूचित किया और मुखिया के सूचना पर सुल्तानगंज के अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य चलाया।
सूत्रों ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर रोहन प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार (14) का शव बरामद कर लिया है जबकि राकेश यादव के पुत्र अंकेश कुमार (12) की खोजबीन की जा रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

