मोतिहारी में भीषण सड़क हादसाः ऑटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, चार महिला और एक बच्चे की दर्दनाक मौत

Sunday, Sep 11, 2022-05:20 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वालों में 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। 

PunjabKesari

बैरिया देवी मंदिर जा रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के पास हुई।  बताया जा रहा है कि राजेपुर से ऑटो पर सवार दस लोग पूजा करने के लिए बैरिया देवी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहा बालू से ओवरलोड ट्रक ऑटो पर पलट गया। ट्रक पलटने से ऑटो सवार लोगों के साथ एक साइकिल चालक भी ट्रक के नीचे दब गया। घटना में 4 महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

PunjabKesari

क्रेन की मदद से निकाले गए शव
हादसा इतना भयानक था कि लोगों के शव ट्रक के नीचे दब गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static