सीतामढ़ीः सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने पर एक पाकिस्तानी युवती व 2 युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Tuesday, Aug 09, 2022-02:25 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार शाम एक पाकिस्तानी युवती और 2 युवकों को भारतीय सीमा पर अवैध रूप से प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुरसंड थाना क्षेत्र के भिट्ठा मोड़ स्थित ओपी इलाके में एक पाकिस्तानी युवती और उसके साथियों को एसएसबी ने अपनी हिरासत में लिया। शक होने पर भिट्ठा मोड़ एसएसबी चेक पोस्ट के नजदीक सीमा पर जवानों ने उनको पूछताछ के लिए रोका। युवती के पास पाकिस्तान का वीजा बरामद हुआ, जिससे पता चला कि युवती पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली खदीजा नूर है। युवती के साथ एक नेपाली और दूसरा भारतीय युवक है।

वहीं एसएसबी का कहना है कि शक होने पर युवती और युवकों को पूछताछ के लिए एसएसबी कैंप में लाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही पाकिस्तानी युवती के पकड़े जाने पर सभी एजेंसियां अलर्ट में हो गई है। बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पाकिस्तानी युवती और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static