किशनगंज में चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान; सामान जलकर हुआ खाक
Monday, Aug 05, 2024-04:32 PM (IST)
 
            
            किशनगंज:इस वक्त की बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है, जहां चलती बस में अचानक आग लग गई है। हादसे में यात्रियों का समान जलकर राख हो गया। वहीं यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
यात्रियों का सारा सामान जलकर राख
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्य पथ 27 खगड़ा के निकट की है। बताया जा रहा है कि समीर ट्रैवल बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी, जिसमें तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि अचानक बस में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। तभी बस में बैठे यात्रियों ने किसी तरह बस से कूद कर अपनी जान बचाई। उसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं यात्रियों ने बताया कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आग लगने के बाद चालक, कंडक्टर सहित अन्य सदस्य बस को छोड़ कर फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा टाउन थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान राष्ट्रीय उच्य पथ पर यातायात रुक गया।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            