पत्नी की दूसरी शादी कराने से नाराज पति ने ससुर और उसके भाई को उतारा मौत के घाट, सास घायल
6/9/2022 11:01:07 AM

शिवहरः बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ससुर और उसके भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा सास को घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने गुरूवार को बताया कि ताजपुर गांव निवासी अवध किशोर सिंह ने वर्ष 2018 में अपनी बेटी अर्चना की शादी पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कुंवर गांव निवासी आमोद सिंह के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों के बाद पति से विवाद होने पर अर्चना अपने मायके आ गई। अप्रैल 2022 में अवध किशोर सिंह ने अर्चना की दूसरी शादी करा दी, जिससे आमोद नाराज हो गया। बुधवार की देर रात आमोद अपने ससुराल पहुंचा। इसके बाद आमोद ने ससुर अवध किशोर सिंह और उसके भाई अरूण सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा सास मीना देवी को घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आमोद फरार हो गया। घायल मीना देवी को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत, 191 नये मामले

कांग्रेस ने हिमाचल में पवन काजल को हटाकर चंद्र कुमार को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग

भारतीय रक्षा अताशे अब बेरोकटोक पेंटागन जा सकते हैं: अमेरिकी वायु सेना सेक्रेटरी