ट्रेन से कटकर शख्स की मौत, अभी तक नहीं हुई पहचान; पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Aug 16, 2025-03:58 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के ब्रह्मपुर रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
छपरा जंक्शन राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक व्यक्ति की मौत की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।