कैमूर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक वाहन से भारी मात्रा में शराब की जब्त, चालक समेत दो गिरफ्तार

Wednesday, Aug 07, 2024-06:37 PM (IST)

कैमूर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी तस्कर नए-नए तरकीब से शराब का अवैध कारोबार व तस्करी कर रहे है। वहीं पुलिस भी शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की है।

पुलिस ने जिले के दुर्गावर्ती थाना क्षेत्र में वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार पर रहुआ मोड़ के निकट सोमवार की देर रात एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से 244.71 लीटर शराब जब्त की गई।

इस सिलसिले में वाहन चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static