बिहार के युवक पर आया जोहान्सबर्ग की लड़की का दिल, सात समंदर पार आकर हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

Saturday, Dec 02, 2023-01:51 PM (IST)

बगहाः कहते हैं प्यार किसी सरहद को नहीं देखता....अगर इश्क हो जाए तो इंसान अपने प्यार को पाने किए सात समुंदर पार भी आ जाता है। इसकी एक उदाहरण बिहार के बगहा में देखने को मिली है, जहां साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली किम ने यहां आकर अपने प्रेमी अमित कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई। अमित और किम की शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

PunjabKesari

दरअसल, बगहा के रामनगर के आर्य नगर मोहल्ला में रहने वाले अमित कुमार जोहान्सबर्ग की एक कंपनी में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करते थे। वह 2013 में साउथ अफ्रीका गए थे। वहां अमित की मुलाकात उसी कंपनी में काम करने वाली किम से हुई। वहीं पांच साल पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। पहले तो दोनों के घरवाले इस शादी के राजी नहीं हुए, लेकिन फिर बच्चों की खुशी के आगे झुकना पड़ा और फिर शादी का दिन निर्धारित किया। 

PunjabKesari

अपने प्यार को पाने के लिए किम अपनी मां के साथ सात सुंदर पार कर बिहार के बगहा पहुंच गई। यहां बुधवार की रात उसने अपने प्रेमी अमित कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वहीं शादी के बाद किम ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था। मेरे सास ससुर ने मेरा बहुत अच्छा वेलकम किया। अमित के पिता प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर पीएमवीएस कॉलेज के लेक्चरर हैं और मां रानी ठाकुर गृहिणी हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static