VIDEO: आबरू बचाने के लिए दर-दर भटक रही एक बेटी, वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार |
Sunday, Jan 08, 2023-02:37 PM (IST)
समस्तीपुर: एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (save daughter teach daughter) का नारा तो दूसरी तरफ एक बेटी अपनी आबरू बचाने के लिए दर-दर भटक रही है। मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीच बाजार में दबंग युवक ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की। इसका विरोध करने पर युवक ने उसके परिवार के साथ मारपीट भी की। दबंग युवक से परेशान लड़की ने बड़े-बड़े अफसर के चक्कर काट लिए मगर उसे इंसाफ नहीं मिला। अब लड़की वीडियो बनाकर इंसाफ की मांग कर रही है।