सुपौल में 90 बोतल नेपाली शराब बरामद, 1 धंधेबाज गिरफ्तार

10/6/2021 1:02:09 PM

सुपौलः भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार में सुपौल जिले के मुनसीपिपराही इलाके से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 90 बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

बल के 45वीं बटालियन के कमांडेंट एच के गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 201/4 के समीप शराब की तस्करी होने वाली है। इसके बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह के नेतृत्व मे हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेश धान, महेंद्र सिंह विशेष गश्ती के लिए रवाना हुए। चिन्हित स्थान पर पहुंचने के बाद देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग मे प्रवेश करते हुए कुछ बोरियों मे रखे सामान के साथ सिर पर रखते हुए आ रहा है।

गुप्ता ने बताया कि संदिग्ध के बोरियों मे रखे सामान की जांच की गई, जिसमें 90 बोतल शराब बरामद हुई जिसे जब्त कर धंधेबाज के साथ उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान उपेंद्र मण्डल के रूप में की गई है, जो सुपौल जिले का ही रहने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static