बिहार में कोरोना से 9 और लोगों की मौत, 410 नए मामले प्रकाश में आए

6/16/2021 8:51:26 AM

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 9514 हो गई। वहीं 410 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,17,949 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक कोरोना संक्रमण के जो 410 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें राज्य की राजधानी पटना में सबसे अधिक 57 मामले सामने आए हैं । पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 7,17,949 पहुंच गई है, जिनमें से 7,04,075 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 813 मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,15,280 नमूनों की जांच की गई जबकि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक राज्य में 3,15,44,695 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4359 है और कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.07 प्रतिशत है। प्रदेश में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर सहित 48,805 लोगों ने कोरोना का टीका लिया और राज्य में अब तक 1,23,10,485 लोग टीका लगवा चुके हैं। ब्लैक फंगस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पिछले 24 घंटों के दौरान दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि इस रोग से ग्रसित 311 मरीज अभी भी इलाजरत हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में ब्लैक फंगस के अब तक 582 मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें से 16 मामले पिछले 24 घंटे के भीतर प्रकाश में आए हैं। बिहार में ब्लैक फंगस से पीड़ित 191 मरीज अब तक ठीक हुए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 11 मरीज भी शामिल हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static