बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से 9 और मरीजों की मौत
1/17/2022 12:16:35 PM

पटनाः बिहार में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 5410 नए कोरोना संक्रमित की संख्या पिछले दिन की तुलना में कम भले ही है लेकिन मरने वालों की संख्या में नौ की वृद्धि चिंता बढ़ाने वाली है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से 9 और मरीजों की मौत हो गई। विभाग के अनुसार भागलपुर, पटना एवं वैशाली में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद एवं मुजफ्फरपुर के एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।
विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए कोविड-19 के 5410 नए मामलों में सबसे अधिक 1575 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35508 है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 1.56 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
