RTMCA-2024: सिवान में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश से 75 शोध पत्र हुए प्राप्त, 22-23 दिसंबर को होगी प्रेजेंटेशन

Wednesday, Dec 18, 2024-05:48 PM (IST)

पटनाः राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश से 75 शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। इन शोध पत्रों में कुछ शोध पत्र IIT, NITS एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्राप्त हुए हैं, जबकि बिहार राज्य के विश्वविद्यालयां एवं इंजीनियरिंग कॉलेज से भी शोध पत्र प्राप्त हुए हैं।

इन सभी शोध पत्रों का प्रेजेंटेशन 22 और 23 दिसंबर, 2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस एवं राष्ट्रीय सम्मेलन- (RTMCA-2024)_के उपलक्ष्य पर कराया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य और इस राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक ने बताया कि हमारे छात्र-छात्राएं इस तरीके के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत कुछ सीखेंगे जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इन सभी शोध पत्रों का प्रजेंटेशन ऑफलाइन और ऑनलाइनों दोनों हीं मोड में किया जाएगा।

कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि जीईसी सिवान के सभी छात्र- छात्राओं के लिए यह प्रेजेंटेशन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा, जबकि कॉलेज के बाहर के छात्र- छात्राओं के लिए यह प्रेजेंटेशन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इनमें से कुछ शोध पत्रों को इंटरनेशनल पीयर रिव्यूएड जरनल में प्रकाशित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार वर्मा शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static