CM Nitish News: 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे CM नीतीश...शेड्यूल जारी, इन जिलों में करेंगे संवाद

Tuesday, Dec 17, 2024-04:33 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "प्रगति यात्रा" का शेड्यूल बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी कर दिया है। सीएम नीतीश 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। इसकी शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी और 28 दिसंबर को वैशाली से इस यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा कई चरणों में होगी। पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में अपनी यात्रा करेंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने यात्रा का शेड्यूल जारी करते हुए सभी जिलों को तैयारी के लिए निर्देश दिए है। शेड्यूल के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण जाएंगे और रात्रि विश्राम बाल्मीकि नगर में करेंगे। 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश है। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मुजफ्फरपुर में पहुंचेगी। 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के पहले एक बड़ी रणनीतिक यात्रा के तौर पर देखा जा रहा है। वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के करीब 10 महीने पूर्व मुख्यमंत्री की हो रही प्रगति यात्रा सियासी तौर पर काफी अहम है। जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में जदयू किन रणनीतियों के साथ उतरेगी इसे तय करने में मुख्यमंत्री कुमार की प्रगति यात्रा से काफी कुछ तय होगा। कई जिलों में समीक्षा से यह पता चलेगा कि वहां योजनाओं के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है। वहीं, उसी अनुरूप विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर एक ठोस रणनीति तय की जा सकती है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static