Tirhut MLC Election Result 2024: निर्दलीय वंशीधर बृजवासी ने बिगाड़ा खेल, राजद और जदयू के प्रत्याशी पिछड़े

Tuesday, Dec 10, 2024-12:42 PM (IST)

Tirhut MLC Election Result 2024: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। पहली वरीयता के वोटों की गिनती समाप्त होने तक निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर बृजवासी ने बढ़त बना ली है। वह 23 हजार वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं। 

इसके बाद जनसुराज के डॉ. विनायक गौतम दूसरे, राजद के गोपी किशन तीसरे और जदयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर हैं। नौ राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर बृजवासी को 23003 वोट मिले। इनके बाद दूसरे नंबर पर जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम को 12467, तीसरे पर राजद प्रत्याशी गोपी किशन को 11600 और चौथे पर जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा को 10316 वोट मिले हैं। 

तिरुहुत स्नातक एमएलसी चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था। माना जा रहा था कि जदयू, राजद और जनसुराज के प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना था कि जदयू प्रत्याशी ही चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि यह सीट जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर के लोकसभा के लिए चुने जाने से खाली हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी देवेश चंद्र ठाकुर ने कई बार तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और वह सीतामढ़ी से पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static