पटना में BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में लोकसभा समिति का एक्शन, DGP समेत 7 अधिकारी को दिल्ली किया तलब

Thursday, Sep 07, 2023-12:48 PM (IST)

पटना: पटना में शिक्षक के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान 13 जुलाई को लाठीचार्ज के क्रम में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर बर्बर लाठीचार्ज के मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने पटना के सात अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। 

इन अधिकारियों को किया गया तलब
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि दिनांक 13.07.2023 को पटना, बिहार में पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद पर शारीरिक हमले के संबंध में उनके द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन की शिकायत दिनांक 20 जुलाई 2023 को को लोकसभा अध्यक्ष से की गई थी। इस मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने 21 सितंबर को पटना के सात अधिकारियों को मौखिक साक्ष्य उपलब्ध कराने को लेकर बुलाया है। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक सूचना पत्र में कहा जाता है कि विशेषाधिकार समिति की बैठक 21 सितंबर को होनी है। बुलाए गए अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक आर.एस. भट्टी,  जिला मजिस्ट्रेट, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजीव मिश्रा,  एस.ओ. पटना सिटी- वैभव शर्मा,  ए.एस.पी. पटना- काम्या मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक, पटना; औरपटना सेंट्रल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक शामिल हैं।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को बिहार के शिक्षकों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पटना के गांधी मैदान से निकाले गए जुलूस पर डाक बंगला चौराहे पर बिहार के बेलगाम प्रशासन के द्वारा किए गए लाठी चार्ज में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिविल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने लोकसभा लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष विशेषाधिकार समिति के नोटिस दिया था जिसके आलोक में विशेषाधिकार समिति ने लाठीचार्ज की घटना से संबंधित अधिकारियों को विशेषाधिकार समिति ने आगामी 21 .9 .2023 को अपराह्न 3:00 बजे विशेषाधिकार समिति के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static