बिहार में CORONA से 6 और मरीजों की मौत, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर हुई 1162

Thursday, Nov 12, 2020-10:25 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1162 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पटना में 4 तथा गोपालगंज एवं सारण जिले में एक मरीज की मौत हो गई। बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना के 702 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में अब तक इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,24,977 हो गई। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,30,687 नमूनों की जांच की गई और 821 मरीज ठीक हुए।

बता दें कि बिहार में अब तक 1,23,74,768 नमूनों की जांच की गई है और 2,17,422 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अतिरिक्त अभी 6392 मरीजों का इलाज चल रहा है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.64 है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static