Railway News: 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेंगी 6 और पूजा स्पेशल ट्रेनें, छठ महापर्व को लेकर लिया गया फैसला

Sunday, Oct 30, 2022-11:30 AM (IST)

हाजीपुरः छठ पर्व के पावन अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी बीच रेलवे द्वारा 6 और पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया हैं। यह ट्रेनें 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलाई जाएगी।

जानिए किन गाड़ियों का परिचालन किया गया हैं।
कोटा-दानापुर छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 09817ः यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को कोटा से 18.40 बजे चलेगी और अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 04074ः यह ट्रेन 31 अक्टूबर दिल्ली से 16.00 बजे चलेगी और अगले दिन 18.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
यशवंतपुर-दानापुर छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 06549ः यह ट्रेन 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को शवतंपुर से 08.00 बजे चलेगी और अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर-कोटा छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 09818ः यह ट्रेन 1 और 6 नवंबर को दानापुर से 21.30 बजे चलेगी और अगले दिन 02.00 बजे कोटा पहुंचेगी।
सहरसा-अमृतसर अनारक्षित छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 05553ः यह ट्रेन 3 नवंबर को सहरसा से 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन 18.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
दानापुर-यशवंतपुर छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 06550ः यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 07 नवंबर दानापुर से 17.10 बजे चलेगी और अगले दिन 13.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static