Railway News: 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेंगी 6 और पूजा स्पेशल ट्रेनें, छठ महापर्व को लेकर लिया गया फैसला
Sunday, Oct 30, 2022-11:30 AM (IST)

हाजीपुरः छठ पर्व के पावन अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी बीच रेलवे द्वारा 6 और पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया हैं। यह ट्रेनें 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलाई जाएगी।
जानिए किन गाड़ियों का परिचालन किया गया हैं।
कोटा-दानापुर छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 09817ः यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को कोटा से 18.40 बजे चलेगी और अगले दिन 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 04074ः यह ट्रेन 31 अक्टूबर दिल्ली से 16.00 बजे चलेगी और अगले दिन 18.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
यशवंतपुर-दानापुर छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 06549ः यह ट्रेन 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को शवतंपुर से 08.00 बजे चलेगी और अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
दानापुर-कोटा छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 09818ः यह ट्रेन 1 और 6 नवंबर को दानापुर से 21.30 बजे चलेगी और अगले दिन 02.00 बजे कोटा पहुंचेगी।
सहरसा-अमृतसर अनारक्षित छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 05553ः यह ट्रेन 3 नवंबर को सहरसा से 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन 18.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
दानापुर-यशवंतपुर छठ स्पेशल गाड़ी संख्या 06550ः यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 07 नवंबर दानापुर से 17.10 बजे चलेगी और अगले दिन 13.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।