पटना में 2202 समेत बिहार में मिले 5908 कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या बढ़कर 25051

Wednesday, Jan 12, 2022-10:19 AM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार लगातार तेज बनी हुई है और यहां पिछले चौबीस घंटे में 2202 जबकि पूरे प्रदेश में 5908 नए पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक लाख 88 हजार 133 लोगों की कोरोना जांच गई, जिसमें कुल 5908 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 2202 पॉजिटिव पाए गए हैं।

इनके अलावा मुजफ्फरपुर में 264, समस्तीपुर में 249, दरभंगा में 232, भागलपुर में 210, जमुई में 180, बेगूसराय में 162, गया में 160, मुंगेर में 154, मधुबनी में 133, जहानाबाद में 132, नालंदा में 127, सारण में 122, सहरसा में 114 और भोजपुर में 107 संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। इसी तरह पूर्वी चंपारण में 98, औरंगाबाद में 94, बांका में 92, किशनगंज में 82, मधेपुरा में 80, सुपौल में 77, सीवान में 75, रोहतास में 72, सीतामढ़ी में 70, कटिहार में 69, वैशाली में 66, अररिया और पूर्णिया में 61-61, नवादा में 60, पश्चिम चंपारण में 47 अरवल में 41, कैमूर में 35, लखीसराय में 34, बक्सर में 30, खगड़यिा में 23, गोपालगंज में 19, शेखपुरा में 17, शिवहर में कोरोना के नौ नये मामले सामने आए हैं।


इसके साथ ही बिहार के बाहर के 48 व्यक्ति भी संक्रमण का शिकार हुए हैं। विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 1790 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.08 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25051 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static