आज फिर से चलने लगी ईसीआर की 58 ट्रेनें, धरना-प्रदर्शन के कारण की गई थी स्थगित

6/21/2022 4:44:14 PM

हाजीपुरः सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना के विरोध में हुए धरना प्रदर्शन के कारण पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) की स्थगित ट्रेनों में से लंबी दूरी की 58 रेलगाड़ियों का परिचालन आज से शुरू हो गया। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा कारणों से स्थगित ट्रेनों में से लंबी दूरी की 58 रेलगाड़ियों का परिचालन 21 जून 2022 से शुरू कर दिया गया है। इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल की दो, सोनपुर मंडल की पांच, समस्तीपुर मंडल की 14, दानापुर मंडल की 24 और धनबाद मंडल की 13 ट्रेनें शामिल हैं।

वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल से चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस, सोनपुर मंडल से सप्तक्रांति एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, समस्तीपुर मंडल से सहरसा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, गंगा सागर एक्सप्रेस, जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस और चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जिन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है उनमें दानापुर मंडल से चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, पटना-एलटीटी एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी, अर्चना एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस, किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी, पाटलिपुत्र- लखनऊ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस और मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसी तरह धनबाद मंडल से धनबाद-रांची इंटरसिटी, स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, कोलफील्ड एक्सप्रेस, धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस, धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस, गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस, गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस और त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन भी आज से शुरू हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static