दर्दनाकः बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Thursday, Sep 02, 2021-05:38 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनिया स्टेशन के प्लेटफार्म एक के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई।

राजकीय रेल पुलिस ने बुधवार को बताया कि करीब 55 वर्षीय महिला ट्रेन पर चढ़ने के लिए प्लेटफार्म संख्या एक से प्लेटफार्म नंबर दो पर जाने के क्रम में सहरसा से बेगूसराय की ओर जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूत्रों ने बताया कि महिला को तत्काल निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static