बिहार में मां ने पेश की मिसालः पहली बार शराबी बेटे को दिलाई 5 साल की सजा, भिजवाया जेल

Tuesday, Dec 21, 2021-12:44 PM (IST)

 

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में एक मां ने अपने शराबी बेटे को 5 साल की सजा दिलवाई है। जी हांं, शराबबंदी के बाद से एडीजी-4 त्रिभुवन यादव की विशेष एक्साइज अदालत ने पहली बार ऐसा ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। वहीं मां ने बेटे को जेल भिजवाकर मिसाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार, मामला भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर शीतल टोला मोहल्ले स्थित रामावती देवी ने अपने शराबी बेटे से तंग आकर नगर थाना को फोन कर सूचना दी। रामावती ने बताया कि उनका बेटा आदित्य राज उर्फ बिट्टू शराब के नशे में अपनी मां और पिता के साथ मारपीट करता था। साथ ही शराब के नशे में हमेशा घर पर आकर पैसे छीन लेता था। मां ने यह भी आरोप लगाया था कि बेटा उन्हें जबरन कमरे में बंद कर देता था।

वहीं नगर थाना पुलिस ने शराबी बेटे को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि मां ने अपने साथ 3 गवाहों को पेश किया लेकिन बेटे के पक्ष में कोई भी सामने नहीं आया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर बेटे को 5 साल के सश्रम कारावास के साथ 1 लाख अर्थदंड की सजा सुनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static