SSB के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला हिस्ट्रीशीटर समेत 5 लोग गिरफ्तार
Sunday, Jun 18, 2023-11:00 AM (IST)

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने सीमा चौकी भीमनगर चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान के दौरान ब्राउन शुगर, भारतीय मुद्रा, एक मारुति कार के करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सुमन कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक समादेष्टा रूपेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि चेक पोस्ट भीमनगर नेपाल जाने का एक अधिकृत मार्ग है, जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर का एक चेक पोस्ट है। इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की जांच तैनात जवानों द्वारा करने के बाद आने-जाने की अनुमति दी जाती है। इस क्रम में आज झारखंड नंबर एक कार नेपाल से भारत की तरफ आता दिखा जो कि कुछ समय पूर्व ही भारत से नेपाल कि तरफ गया था।
ब्राउन शुगर जैसा संदिग्ध पदार्थ बरामद
शर्मा ने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात मिहिर कांति नाथ एवं अन्य जवानों ने कार को उस पर सवार सभी व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस क्रम में कार पर सवार व्यक्तियों ने अपना परिचय सहरसा जिला निवासी सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, महावीर कामत, विवेक कुमार और आशीष कुमार के रूप में बताया। इसके बाद इन लोगों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान व्यक्तियों के पास से प्लास्टिक में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला संदिग्ध पदार्थ बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ को ड्रग डिटेक्शन किट से टेस्ट किया गया और ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हुई।
दिल्ली में 18 महीने की सजा भी काट चुका है सुमन
समादेष्टा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में सुमन कुमार ने स्वीकार किया की वह साइबर ठगी में संलिप्त हैं तथा उसपर दिल्ली में 11 करोड़ रुपए के गबन का मामला दर्ज है तथा वह इस संदर्भ में तिहाड़ जेल दिल्ली में 18 महीने की सजा भी काट चुका है। इसके बाद तलाशी दल द्वारा सामान को अपने कब्जे मे कर जब्ती की कार्यवाही कि गई। जब्त ब्राउन शुगर, भारतीय रुपयों, कार तथा अन्य सामानों के साथ हिरासत में लिए गए पांचों व्यक्तियों को बिहार पुलिस के भीमनगर आउट पोस्ट को सौंप दिया गया।