बिहार में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,500

Friday, Nov 13, 2020-09:49 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1167 पहुंच गई। वहीं राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,25,500 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बक्सर, सीतामढी एवं वैशाली जिले में एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बढकर 1167 हो गई। राज्य में बुधवार अपराह्न 4 बजे से गुरुवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 523 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 2,25,500 हो गए हैं।

बिहार में अबतक 1,25,10,088 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,17,958 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के लिए 6374 मरीजों की इलाज चल रहा है मरीजों के ठीक होने की दर 96.66 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static