VIDEO: Odisha ट्रेन हादसे में सुरक्षित बिहार के 40 यात्री पहुंचे भागलपुर, बताया कितना भयावह था मंजर?

Tuesday, Jun 06, 2023-01:04 PM (IST)

भागलपुर: ओडिशा(Odisha) के बालासोर(balasore) के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास इस भीषण ट्रेन हादसे में सुरक्षित बचे बिहार के 40 यात्रियों को बालासोर से बस से पटना लाया गया। उसके बाद सभी भागलपुर होते हुए अररिया की ओर रवाना किए गए जिसमें सभी 40 यात्रियों को भागलपुर में भागलपुर प्रशासन के द्वारा जलपान कराकर अररिया भेजा गया जब यात्रियों से बात की गई तो वह काफी डरे व सहमे हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static