पटना में शौचालय की टंकी में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, शटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा
Wednesday, Aug 21, 2024-05:59 PM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर बुधवार को शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग की है। मृतकों की पहचान गोपाल राम (28), बिट्टू कुमार (21), झुंझुनू राम (25) और पवन राम (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुराई बाग गांव में नवनिर्मित मकान में शौचालय की शटरिंग खोलने के लिए चार मजदूर टैंक में उतरे थे। अंदर जाने के बाद सभी मजदूर फंस गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस भेजी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टंकी से चारों मजदूरों को बाहर निकाला गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इसके बाद सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।