गोपालगंज में दर्दनाक हादसा, बिजली का करंट लगने से 4 लोग झुलसे
Sunday, Jul 21, 2024-10:32 AM (IST)
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बिजली का करंट लगने से चार लोग झुलसे गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दक्षिण बनकट्टी गांव निवासी अलीमुल्ला अंसारी, अफसाना खातून, गुड़िया खातून तथा रजिया खातून शनिवार दिन में अपने खेत में धान का रोपनी कर रही थी। इस दौरान खेत में लगे विद्युत पोल के स्पोर्टिंग तार में करंट आ गया। पानी में विद्युत प्रवाह होने के कारण चारों लोग करंट लगने से झुलस गए।
सूत्रों ने बताया कि झुलसे लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अलीमुल्लाह अंसारी तथा अफसाना खातून की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।