बिहार में कोरोना से 4 और लोगों की मौत, महामारी के मामले बढ़कर हुए 2,14,163
Thursday, Oct 29, 2020-10:07 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1069 हो गई। वहीं इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,14,163 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में कोरोना वायरस से भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया एवं सिवान जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इस रोग से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1069 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस के 780 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 2,14,163 हो गए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित 1,073 मरीज ठीक हुए। साथ ही राज्य में बतक 2,04,317 मरीज स्वस्ठ हो चुके हैं। वहीं अबतक 10498813 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाररत मरीज 8776 हैं और स्वस्थ होने की दर प्रतिशत 95.40 है।