Bihar News: जमुई के खिजड़ा जंगल से हिरण के 4 सींग और हथियार बरामद, अपराधी मौके से फरार
Tuesday, Sep 17, 2024-05:08 PM (IST)
जमुई: बिहार में जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खिजड़ा जंगल से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने हिरण का चार सींग और हथियार बरामद किया है।
एसएसबी के सहायक कमांडर अभिनव तोमर ने मंगलवार को बताया कि खिजड़ा जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना पर चरकापत्थर की थाने की पुलिस के साथ सोमवार की रात संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था।सर्च अभियान के दौरान जंगल से चार हिरण के सींग, एक मास्केट रायफल और दो कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधी फरार हो गए है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हिरण के चार सींग मिलने की जानकारी मिली है। हिरण के सींग को जप्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।