पश्चिम चंपारण में CSP संचालक से लूट मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, नकदी, बाइक एवं मोबाइल फोन बरामद
Thursday, Jul 11, 2024-02:17 PM (IST)

बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीबाई) के ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 02 जुलाई को अपराधियों ने सीएसपी के संचालक मनीष कुमार से तीन लाख 90 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले चनपटिया थाना क्षेत्र के लगुनाहा वार्ड 10 निवासी नीरज कुमार, लगुनाहा बैरगनी निवासी विकास कुमार, साठी थाना क्षेत्र के रायबरवा गांव निवासी प्रिंस आलम एवं बगहा थाना के मलपुरवा गांव निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। रवि के पास से लूटे गए रुपए में से 82 हजार रुपए, लूट में प्रयुक्त बाइक एवं एक मोबाइल फोन बरामद की गई है। इस मामले में शामिल तीन अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सीतामढ़ी, दिनदहाड़े CSP संचालक को उतारा मौत के घाट
