हिमाचल के ऊना में बिहार के 4 बच्चों की मौत, CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

Thursday, Feb 09, 2023-06:27 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में अगलगी की घटना को अत्यंत दुखद बताया है तथा इस हादसे में बिहार के दरभंगा जिले के चार बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के अंब उपसंभाग में 2 कच्चे घरों में भीषण आग लग लगी, जिसमें बिहार के 4 बच्चे जिंदा जलकर मर गए। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

बता दें कि दरभंगा जिले के गांव नंदा पुरी निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों में बुधवार रात को भीषण आग लग गई और रमेश दास के 3 बच्चे  नीतू (14), गोलू (7) शिवम कुमार (6) एवं उनके रिश्तेदार कालीदास के बेटे सोनू कुमार (17) की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static