छज्जे पर काम करने के दौरान गिरने से 35 वर्षीय युवक की मौत

Tuesday, Nov 03, 2020-01:03 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को छज्जे से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कटहरी बाग मुहल्ले में एक नवनिर्मित मकान के छज्जे पर काम करने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला शिवनगरी गांव निवासी ललन राय का 35 वर्षीय पुत्र शनि राय नीचे गिरकर घायल हो गया।

घायल को इलाज लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static