मधेपुरा में बिजली का करंट लगने से 32 साल के युवक की मौत

Tuesday, Jan 26, 2021-05:31 PM (IST)

मधेपुराः बिहार में मधेपुरा जिले के रतवारा सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार की बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गंगापुर पंचायत के सरवन्नी टोला वाडर् 16 निवासी नंदलाल साह का पुत्र उदय साह (32) मुरौत में लगने वाली कोशिका माता मेले में दुकान लगाने गया था। वह कुहासे से भींगा बांस को लेकर दुकान के पास जा रहा था। उसी दौरान भींगा बांस में उच्च क्षमता बिजली का तार तार सटने से उसे करंट लग गया जिससे वह बेहोश हो गया।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उदय साह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में हीं उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static