वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक सवार दो लोगों से 32 लाख रुपए बरामद

Wednesday, Oct 14, 2020-02:06 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को बाइक सवार दो लोगों को 32 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सारण जिले में जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू चौक के समीप पुलिस और दंडाधिकारी के नेतृत्व में जब एक बाइक सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई, तब बाइक की डिक्की से 32 लाख रुपए बरामद किए गए।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद तथा नगर थाना क्षेत्र के रौजा गांव निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों लोगों का कहना है कि उक्त रुपया नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपटटी में जेवरात के दुकानदार का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ramanjot

Related News

बेगूसराय में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, अस्थि विसर्जन करने मुंगेर घाट जा रहे थे दोनों

Begusarai News: मोतिहारी के बाद अब बेगूसराय में 2 लाख 7 हजार रुपए के जाली नोट बरामद, एक गिरफ्तार

बीजेपी नेता हत्याकांड में  मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, हथियार व बाइक भी किए बरामद

बिहार के वैशाली में बाढ़ के पानी में पलटी नाव, 23 लोग सवार थे

Bihar Crime: बेगूसराय में फ्लिपकार्ट कर्मी से लूट के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा एवं बाइक बरामद

Fake IPS Officer: जमुई में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, एक नकली पिस्टल और बाइक बरामद

बिहार की जेलों में की गई एक साथ छापेमारी, तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, चाकू, ब्लेड समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद

सारण में अवैध बालू खनन परिवहन और भंडारण के विरूद्ध अभियान, 5 लोग गिरफ्तार

बेगूसराय में बदमाशों का तांडव, दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर निजी बैंक के कर्मचारियों से लूटे 3.70 लाख रुपए

गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 लाख रुपए के गोल्ड चूर्ण के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार