दरभंगाः थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित

1/6/2021 1:34:09 PM

 

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में एक थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस पदाधिकारियों पर बडी़ कार्रवाई की गई है। उन्हें मंगलवार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि वाजिदपुर थाना कांड संख्या 74/2020 में समय पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल नहीं करने एवं आरोपी को जमानत मिलने में सहायता पहुंचाने के आरोप में थानाध्यक्ष उदय शंकर एवं अनुसंधानकर्ता सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित किया गया है।

वहीं बाबूराम ने बताया कि बहेड़ा थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक योगेन्द्र मांझी को भी निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि बहेड़ा थाना कांड संख्या 412/20 के अनुसंधान में लापरवाही बरतने एवं न्यायालय में अनुशासनहीन आचरण करने से संबंधित बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी के जांच प्रतिवेदन पर पुलिस अवर निरीक्षक योगेन्द्र मांझी को निलंबित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static