Bihar Police: गोपालगंज में भ्रष्टाचार के मामले में 3 थानाध्यक्ष निलंबित, शराब माफिया से सांठगांठ का आरोप

Tuesday, Oct 15, 2024-12:00 PM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में भ्रष्टाचार के मामले में तीन थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। तीनों पर अलग अलग आरोप लगे हैं। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि यादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने 250 किग्रा गांजा बरामद किया था, लेकिन उन्होंने अपने रिपोर्ट में इसे 70 किलोग्राम ही दिखाया था।

वहीं, कुचायकोट के थानाध्यक्ष सुनील कुमार और विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पर शराब माफिया को संरक्षण देकर उनकी मदद करने के आरोप लगाए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद आरोप सही पाये जाने पर यादोपुर, कुचायकोट और विश्वंभपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एसपी की इस कार्रवाई से जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static