Supaul News: गोलीबारी के मामले में महिला समेत 3 गिरफ्तार, देशी पिस्तौल एवं कारतूस बरामद

Tuesday, Oct 01, 2024-01:29 PM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में करीब दो सप्ताह पूर्व हुए गोलीबारी के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।    

क्या था पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 19 सितंबर को जिले के जदिया थाना क्षेत्र निवासी ललन साह अपने पिता एवं चाचा के साथ अपने घर जा रहे थे तभी थुमहा गांव के निकट पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की थी। हमले में सभी लोग घायल हो गए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इसी क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर अपराधी मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार किया गया। बाद में नौशाद की निशानदेही पर मोहम्मद शाबिर और महिला पूनम देवी को गिरफ्तार किया गया।              

सभी को भेजा गया जेल
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर देशी पिस्तौल एवं कुछ कारतूस को बरामद किया गया है। पूछताछ में अपराधियों ने ललन साह की हत्या की सुपारी लेने की बात करते हुए घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static