पेट्रोल के खाली टैंकर में वेल्डिंग के दौरान हुआ विस्फोट, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Wednesday, Nov 23, 2022-02:52 PM (IST)

 

हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के गोढिया पुल के समीप बुधवार को पेट्रोल के एक खाली टैंकर में वेल्डिंग के दौरान अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आकर 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 पर बुधवार को यह हादसा उस समय हुआ जब पेट्रोल टैंकर चालक अपने वाहन की टंकी की वेल्डिंग करवा रहा था। वहीं गोरौल के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बता दें कि विस्फोट के कारण जोरदार आवाज होने पर घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static