कटिहारः 2 बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Tuesday, Mar 30, 2021-09:55 AM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पोठिया पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र के डुमर खोटा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अमरकांत झा ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार दो बाइक के बीच डुमर खोटा गांव के निकट सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अमरकांत झा ने बताया कि घायलों को समेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें हाईअर सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static