तेज रफ्तार ने ली 3 दोस्तों की जान, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

Thursday, Feb 08, 2024-04:08 PM (IST)

 

दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले से भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 दोस्तों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे 4 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।

जानकारी के अनुसार, हादसा दरभंगा जिले के बजरंग चौक का है, जहां पर एक युवक अपने दो दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार होकर ससुराल से गांव आसी लौट रहा था इस दौरान बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static