फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट के प्रयास में 3 अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और चाकू बरामद
Thursday, Oct 10, 2024-01:43 PM (IST)
बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने के प्रयास में तीन अपराधियों को हथियार समेत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक डा. शौर्यसुमन ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की संध्या चनपटिया निवासी भारत फाईनेंस का कर्मचारी मुकेश कुमार ऋणधारकों से राशि की वसूली कर नरकटियागंज आ रहा था। इसी दौरान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पंचमवा के समीप नहर पर अपराधियों ने मुकेश को घेरकर हथियार का भय दिखाकर उनसे लूटपाट की कोशिश की। मुकेश कुमार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
तीनों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और एक चाकू बरामद किया गया है। अपराधियों की पहचान बगहा निवासी विवेक श्रीवास्तव, रामनगर निवासी राहुल कुमार यादव और राजा कुमार के रुप में हुई है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।