बिहार के 10 जिलों में सड़क निर्माण के लिए 241.64 करोड़ मंजूर

6/14/2020 6:49:27 PM

पटनाः बिहार सरकार ने राज्य के दस जिलों में सड़क निर्माण की पंद्रह योजनाओं के लिए 241.64 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग की निविदा समिति ने प्रदेश के 10 जिले पटना, किशनगंज, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, नालन्दा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और बक्सर की 15 योजनाओं के लिए 241.64 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 77 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का विकास किया जाएगा। लाॅकडाउन में दी गई ढील के बाद पथ निर्माण की अलग-अलग योजनाओं के कार्यान्वयन की रफ्तार तेज हो गई है।

मंत्री ने बताया कि पटना जिले में पटना-गया सड़क में राज्य राजमार्ग-एक के इलाहीबाग से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 के श्रीकृष्ण नगर वाया डंपिंग यार्ड होते हुए चार लेन के निर्माण के लिए समिति ने 9.19 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए दरभंगा की पांच योजनाओं के लिए 57 करोड़ रुपए और वैशाली की दो योजनाओं के लिए 33.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं किशनगंज जिले में किशनगंज-तैयबपुर-ठाकुरगंज-गलगलिया मार्ग के 61वें किलोमीटर पर माछी नदी पर पुल तक संपर्क सड़क के लिए 7.27 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static