मोतीहारी में दर्दनाक हादसाः नाव पलटने से नदी में डूबे 22 लोग, एक का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

Sunday, Sep 26, 2021-02:07 PM (IST)

 

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर लोगों से भरी नाव बूढ़ी गंडक नदी में पलट गई। इस हादसे में 22 लोगों के पलटने की आशंका है। वहीं अब तक एक बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया गया है। इसके अतिरिक्त महिला सहित 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, हादसा मोतिहारी जिले शिकारगंज के गोढ़िया गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी का है, जहां पर नाव के पलटने से 22 लोगों के डूबने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों सहित एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है।
PunjabKesari
वहीं इस हादसे में अब तक बच्ची सहित 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बच्ची की मौत हो चुकी है जबकि 1 महिला सहित 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static