Bihar Election 2025: नामांकन के बाद गिरफ्तार हुए RJD प्रत्याशी सत्येंद्र साह, सासाराम में मचा बवाल

Monday, Oct 20, 2025-07:04 PM (IST)

Bihar Election 2025: सासाराम (Bihar Election 2025 News): बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के ठीक बाद सासाराम से राजद प्रत्याशी सत्येंद्र साह (Satyendra Sah Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को यह कार्रवाई झारखंड के गढ़वा थाना में दर्ज एक पुराने मामले में कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) के आधार पर की गई।

इस घटना के बाद RJD समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा और अनुमंडल कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हुई। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी कोर्ट के आदेश पर हुई है, और इसका Bihar Election 2025 से कोई संबंध नहीं है।

नामांकन खत्म होते ही हुई गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, सत्येंद्र साह सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन (Nomination Filing) करने पहुंचे थे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जैसे ही वे कक्ष से बाहर निकले, पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी 21 साल पुराने मामले (2004 FIR in Garhwa) में जारी कोर्ट वारंट पर की गई है।

RJD प्रत्याशी बोले- “यह विरोधियों की साजिश है”

गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्येंद्र साह ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र (Political Conspiracy) का हिस्सा है। उन्होंने कहा — “जब तक मैं साधारण कार्यकर्ता था, कोई कार्रवाई नहीं हुई। जैसे ही पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया, विरोधियों ने साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार करा दिया।” उन्होंने कहा कि अब जनता ही चुनाव लड़ेगी और सासाराम की जनता न्याय करेगी।

21 साल पुराने केस में हुआ एक्शन

सदर डीएसपी दिलीप कुमार के मुताबिक, यह मामला वर्ष 2004 का है जब झारखंड के गढ़वा थाने में सत्येंद्र साह के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। डीएसपी ने कहा, “यह कार्रवाई पूरी तरह से कोर्ट के आदेश पर हुई है, इसमें किसी तरह की राजनीतिक दखल नहीं है।”

समर्थकों का हंगामा, सड़क पर लगी भीड़

गिरफ्तारी की खबर मिलते ही नामांकन स्थल पर राजद समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ Protest किया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। अनुमंडल कार्यालय के बाहर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static