बिहार में 24 घंटों में मिले कोरोना के 2021 नए मामले, 7 और मरीजों की गई जान

Thursday, Jan 27, 2022-09:44 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2021 नए मामले सामने आए हैं।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पटना में दो जबकि गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में आए 2021 नए मामलों में सबसे अधिक 336 मामले पटना में आए हैं जबकि बेगुसराय में 214 एवं मुजफ्फरपुर में 122 मामले आए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड के 12,596 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,45,290 नमूनों की जांच की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static