समस्तीपुरः जहरीली शराब पीने से 2 युवकों की मौत, एक अन्य बीमार

Wednesday, Aug 17, 2022-10:34 AM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव में सोमवार की रात कथित तौर पर जहरीली शराब का सेवन करने से 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य बीमार है। वहीं बीमार युवक को कल्याणपुर के प्रखंड स्तरीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विक्रम कुमार (21) व राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है जबकि मुन्ना कुमार (19) बीमार है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवकों ने गांव में ही शराब पी थी, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें कल्याणपुर के प्रखंड स्तरीय अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटे बाद विक्रम कुमार की मौत हो गई। वहीं आज सुबह करीब 10 बजे राहुल कुमार ने भी दम तोड़ दिया।

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत का बताया कि चकमेहसी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत की कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर नकली शराब का मामला उजागर होता है तो निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static