Begusarai News: रेलवे ट्रैक पार कर रही 2 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत, ऋषि कुंड जा रही थी दोनों

Friday, Aug 11, 2023-04:07 PM (IST)

बेगूसराय: बिहार में बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय रेलवे स्टेशन के निकट माल गोदाम के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं ऋषि कुंड जाने के लिए घर से निकली थी और सुबह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इसी बीच दोनों दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इस घटना में दोनों महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृत दोनों महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला वार्ड नंबर -30 निवासी नवल किशोर राय की पत्नी फूलों देवी और जुगल राय की पत्नी विद्या देवी के रूप में की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static