Samastipur: पुलिस ने छात्र को चलती बस से उतारकर की पिटाई, फिर सड़क पर चटवाया थूक, एसपी ने किया निलंबित

Saturday, Jul 01, 2023-11:47 AM (IST)

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पटेल मैदान गोलम्बर के पास पुलिसकर्मी द्वारा शुक्रवार को एक छात्र को चलती बस से उतारकर पिटाई करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल पुलिस टीम के आरक्षी सौरभ कुमार एवं वकील राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

छात्र से बीच सड़क थूक भी चटवाया
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि समस्तीपुर शहर के पटेल गोलंबर के पास नगर थाना में पदस्थापित स्पेशल पुलिस टीम के आरक्षी सौरभ कुमार एवं वकील राम मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी एक बस की खिड़की से किसी ने पानी फेंक दिया। जो दोनों सिपाही के कपड़े पर पड़ गया। इस पर गुस्से में पुलिसकर्मी ने बस को रोकवा कर शक के आधार पर बस पर सवार एक छात्र को उतार लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद छात्र से बीच सड़क थूक भी चटवाया। पीड़ित छात्र समस्तीपुर जिले के ताजपुर का रहने वाला बताया गया है। 

दोनों पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित
सूत्रों बताया कि इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच करने का भी आदेश दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static